प्रेसिडेंसी स्कूल में बच्चों को दी पेड़-पौधों की जानकारी
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा प्रथम के छात्र-छात्राओं को सोमवार को पेड़ पौधों के स्वरुप, उनकी विभिन्नता एवं उनके विभिन्न भागों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि पेड़ पौधों का मानव जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है और इनके बिना मानव जीवन अधूरा है। शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में उन्हें पेड़ पौधों के प्रत्येक भागों से अवगत कराया गया। सभी छात्र छात्राएं अति उत्साहित हो इस गतिविधि में सम्मिलित हुए।
नर्सरी के बच्चों ने लिया सफारी का आनंद
प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को कक्षा नर्सरी व प्रेप के छात्रों ने जंगल सफारी गतिविधि का आनंद लिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की जीव जंतुओं, जंगली जानवरों विभिन्न आकृतियों को देखा व उनके बारे में जाना तथा उनकी आवाजों को सुना व पहचाना। वे यह सब देखकर बहुत रोमांचित व प्रफुल्लित हुए तथा उन्हें जानवरों का खाना व उनकी गतिविधियों के बारे में शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई l सभी नन्हे बच्चे इस गतिविधि को करके अत्यंत प्रफुल्लित थे l शिक्षिकाओं के द्वारा छात्रों का पूर्णता मार्गदर्शन किया गया जिससे उन्हें प्रत्येक जीव को समझने में सहायता मिली।
हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा “कलरफुल वर्ल्ड” ( बच्चों की रंगीन दुनिया) के अंतर्गत गीत संगीत व नृत्य की अत्यधिक मनोरम प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के “स्वरम” बैंड द्वारा अत्यधिक मधुर व संगीतमय प्रस्तुति दी गई l अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया गया उन्होंने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।
