♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भिवाड़ी में ग्रेप के नियमों की उड़ रही धज्जियां, स्टेडियम की ज़मीन पर जल रहे कचरे से लोगों का जीना हुआ दुश्वार, नगर परिषद के दमकलकर्मियों ने बुझाई आग

Bhiwadi. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। भिवाड़ी में खुलेआम कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ताजा मामला आलमपुर मंदिर के पास स्टेडियम के लिए आरक्षित ज़मीन का है, जहां स्टेडियम का निर्माण तो अधरझूल में है लेकिन यह डंपिंग यार्ड जरुर बन गया है। यहां पर कबाड़ फेंककर उसमें आग लगा दी जाती है, जिससे धुएं का गुबार चारों तरफ फैलने से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

भिवाड़ी के स्टेडियम की जगह पर कचरे में लगी आग को बुझाता दमकलकर्मी।

आरपीसीबी के आरओ ने अमित शर्मा ने कहा नगर परिषद को बताओ समस्या

स्टेडियम की ज़मीन पर बिखरी पालीथिन व कबाड़ में सोमवार सुबह किसी ने आग लगा दी, जिससे चारों तरफ धुआं फैल गया और आसपास के मकानों में रहने वाले व डीटीओ कार्यालय के बाहर बैठे सलाहकार तथा अन्य लोगों को घुटन होने लगी। इसकी जानकारी आरपीसीबी के आरओ अमित शर्मा को देने पर उन्होंने कहा कि यह आवासीय क्षेत्र का मामला है, इसलिए नगर परिषद को बताओ। उनका काम है वहां आग बुझाना। वैसे आमजन को भी पता है कि पर्यावरण को साफ रखना व प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करना किस महकमे का काम है लेकिन भिवाड़ी में सरकारी विभागों में तालमेल की कमी से प्रदूषण पर काबू पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

भिवाड़ी में स्टेडियम की ज़मीन पर कचरे में लगी आग।

इसके बाद नगर परिषद के सहायक पर्यावरण अभियंता अंकित श्रीवास्तव व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को समस्या बताने पर उन्होंने तत्काल नगर परिषद की दमकल को मौके पर भेजा और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। इस दौरान तकरीबन तीन-चार घण्टे तक लोग धुएं व घुटन से परेशान रहे। यहां बता दें कि स्टेडियम की ज़मीन के आसपास कई लोग कबाड़ का काम करते हैं तथा स्टेडियम की ज़मीन को डंपिंग यार्ड बना दिया गया है और यहां कचरे में आग लगाना आम बात हो गई है।

कचरे में लगी आग से चारों तरफ छाया धुएं का गुबार।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129