धार्मिक आस्था के रंग में रंगी औद्योगिक नगरी, बाबा मोहनराम की 101वीं परिक्रमा में शामिल हुए पांच हजार से अधिक श्रद्धालु
Bhiwadi. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी (Industrial City Bhiwadi) रविवार को धार्मिक आस्था से सराबोर रंगी नज़र आई। चारों तरफ श्रद्धालुओं का रेला दिखाई दे रहा था और लोग बाबा मोहनराम के जयकारे लगाते हुए कालीखोली की तरफ जा रहे थे। मौका था भारत विकास परिषद भिवाड़ी ( Bharat Vikas Parishad) की ओर से रविवार को आयोजित कालिखोली स्थित बाबा मोहन राम की 101 परिक्रमा का, जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
कोटा डिवीजनल कमिश्नर ने परिक्रमा को दिखाई हरी झंडी
बाबा मोहन राम की परिक्रमा को डिविजनल कमिश्नर कोटा दीपक नंदी ने झंडी दिखाकर शुरुआत किया। परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने 101 ध्वजा उठाई तो ऐसा लगा कि आकाश में बाबा मोहन राम की ध्वजा ही लहर रही हो। भारत विकास परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष सीए डी के गोयल ( CA D. K. Goyal) ने बताया कि परिक्रमा की अगवानी बाबा मोहन राम की और बालाजी से ध्वजा की गई। उन्होंने बताया कि परिक्रमा के स्वागत के लिए भिवाड़ी की विभिन्न संस्थाओं के 21 स्वागत द्वार बनाए गए, जहां संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। भारत विकास परिषद द्वारा उन्हें बाबा मोहन राम का खजाना भेंट किया गया। बाबा मोहन राम काली खोली के मुख्य पुजारी प्रकाश भगत ने रथ पर सवार होकर पूरी परिक्रमा का आनंद लिया। परिक्रमा में डीजे, ढोल, नफीरी, मारवाड़ी चंग, जगन्नाथ मंदिर के ढोल आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे। हर कोई अपनी-अपनी टोली बनाकर परिक्रमा में राधा-कृष्ण एवं शिव पार्वती के साथ नाच रहा था, झूम रहा था।
रक्षा सूत्र बांध लिया पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प
भारत विकास परिषद की ओर से परिक्रमा मार्ग में सैकड़ों पेड़ लगाए गये हैं। इससे परिक्रमा मार्ग पर छाया रहती है तथा चारों तरफ हरियाली नजर आती है। परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा करने का जिम्मा लिया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सीए डीके गोयल, सचिव सीए रोहित गुप्ता, वित्त सचिव सीए हिमांशु सिंघल, महिला संयोजिका वीना यादव, प्रकल्प प्रभारी संजीव अग्रवाल, संयोजक एडवोकेट अजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, खेम गुप्ता एवं पार्षद अमित नाहटा एवं नवीन गुप्ता परिक्रमा को सफल बनाने के लिए एक माह से जुटे थे। परिक्रमा में विधायक संदीप यादव, सभापति शीशराम तंवर एवं पूर्व सभापति संदीप दायमा भी शामिल हुए। परिक्रमा में जलपान की व्यवस्था कैपिटल ग्रीन, बाबा मोहन राम अन्नपूर्णा भंडार एवं प्रदीप भेड़ी एवं परिवार द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई। परिक्रमा के अंत में खोली परिसर में बाबा मोहन राम ट्रस्ट द्वारा ज्योत की आरती एवं प्रसाद का प्रबंध किया गया एवं भारत विकास परिषद द्वारा मोहन वाटिका में भंडारे का आयोजन किया गया।

परिक्रमा में इन संस्थाओं के पदाधिकारी हुए शामिल
परिक्रमा में परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर नवनीता शर्मा, सीए बृजमोहन अग्रवाल, मोहन गुप्ता, मनोज जैन, शैलेंद्र सेंगर, योगेश जैन, एलएन शर्मा तथा ट्रस्ट बाबा मोहन राम काली खोली, श्री श्याम जागृति मंडल, श्री अग्रवाल महासभा, बीएमए, लायंस एंड लिओ क्लब, श्री सालासर बालाजी सेवा समिति, भिवाड़ी व्यापार मंडल, पंजाबी सभा सोसायटी, महावर वैश्य समग्र विकास समिति, विजयवर्गीय वैश्य समाज, मारवाड़ी समाज फाउंडेशन, इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसिएशन, विपृ विकास संस्थान, टैक्स बार एसोसिएशन, नाहटा फाउंडेशन, वैश्य महा संघ समिति, रोटरी क्लब ऑफ भिवाड़ी, इनरव्हील क्लब, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भिवाड़ी के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित करीब पांच हजार श्रद्धालु उपस्थित थे।