पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जेडीयू का शानदार प्रदर्शन, पांच में से चार पदों पर फ़हराया जीत का परचम
Patna. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। अबकी बार पटना में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में 5 मुख्य में से 4 पदों पर जेडीयू उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन चुनाव जीत गए हैं। उपाध्यक्ष पद छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह व संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी ने जीत हासिल की जबकि कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत जीत का परचम फहराया। हालांकि महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल ने जीत दर्ज की।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए हुए चुनाव के सभी पदों के परिणाम आ गए हैं। पटना यूनिवर्सिटी के इतिहास में यह संभवतः पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल को ऐसी सफलता मिली है। चुनाव में महासचिव के पद पर ABVP के विपुल को सफलता मिली है लेकिन बाकी जगह जदयू का दबदबा देखने को मिला। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की।