
धूमधाम से रविवार को निकाली जाएगी बाबा मोहनराम की 101वीं परिक्रमा, चार हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल
Bhiwadi. भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को बाबा मोहन राम की 101वी परिक्रमा निकाली जाएगी। भाविप के शाखा अध्यक्ष डीके गोयल ने बताया कि इस बार परिक्रमा में डीजे ढोल नखरीली मारवाड़ी चंग झांकियां शामिल होंगे। परिक्रमा में भिवाड़ी की कई संस्थाएं आर्थिक रूप से भारत विकास परिषद का सहयोग कर रही हैं। गोयल ने बताया कि परिक्रमा कैपिटल ग्रीन से सुबह 7 बजे शुरू होकर बाबा मोहन राम की पहाड़ियों की परिक्रमा नाचते हुए काली खोली मंदिर पर समाप्त होगी। इस परिक्रमा में श्रद्धालुओं द्वारा 101 ध्वज उठाए जाएंगे तथा परिक्रमा में शामिल संस्थाओं द्वारा परिक्रमा मार्ग पर 21 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी। भिवाड़ी में होने वाली इस परिक्रमा को लेकर श्रद्धालु में श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है परिक्रमा के बाद मोहन वाटिका में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।
दस साल पहले शुरू हुई थी परिक्रमा
करीब 10 साल पहले बाबा मोहनराम परिक्रमा शुरू की गई थी और हर महीने परिक्रमा आयोजित होती है। इस बार 101वी परिक्रमा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। परिक्रमा शुरू करने के पीछे पहाड़ियों का अवैध खनन रोकना था धीरे-धीरे फिर इस परिक्रमा में हरियाली को बढ़ावा दिया जाने लगा। बाबा मोहन राम परिक्रमा में भारत विकास परिषद द्वारा करीब हजार पेड़ लगाकर उनका रखरखाव भी किया जा रहा है। इस बार इस परिक्रमा में रक्षाबंधन भी किया जाएगा ताकि सब लोग उससे जुड़े और उन पेड़ों की रखरखाव में शामिल हो सकें।