♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्टेट हाईवे पर जोखिम भरा सफर, हादसे का सबब बन रहे अवैध कट

भिवाड़ी-सिकन्दरा स्टेट हाईवे संख्या 25 पर अवैध कट व अतिक्रमण के कारण लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। हाईवे पर ढाबा संचालक व दुकान व सोसायटी के सामने अवैध कट बना लिया गया है तथा सड़क किनारे अतिक्रमण होने से चलना मुश्किल हो गया है। भिवाड़ी के अलवर बाईपास, मटीला, होंडा चौक व टपूकड़ा कस्बे में सड़क जगह-जगह अवैध कट बने हुए हैं तथा अतिक्रमण कर रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा कर लिया है। वहीं नाला निर्माण नहीं होने से गन्दा पानी सड़क पर भरने से सड़क टूटी हुई है। स्टेट हाईवे पर चालक वाहनों को गलत दिशा में चलाकर दुर्घटना का सबब बन रहे हैं तथा खतरनाक व घुमावदार मोड़ पर चेतावनी बोर्ड नदारद हैं। इससे आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि आंख मूंदे हुए हैं। यहां बता दें कि गत बुधवार की शाम विधायक कार्यालय व मटीला पुलिस चौकी के बीच डिवाईडर की रेलिंग में बस घुसने से हुए दूल्हे के ताऊ दिल्ली निवासी पूरन सिंह की मौत हो गई तथा एक दर्जन लोग हो गए थे। घटनास्थल के निकट स्टेट हाईवे पर नाला निर्माण नहीं होने से गंदा पानी भरा रहने से जगह-जगह खड्डे बने हुए हैं। वहीं गुरुवार सुबह मिलकपुर व खिजुरिवास गांव के बीच भिवाड़ी से जा रहा ट्रक सड़क पर बनाए जा रहे डिवाईडर के बीच घुस गया लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया।
– भिवाड़ी-सिकन्दरा स्टेट स्टेट हाईवे देखरेख करने वाली कंपनी रिडकोर के प्रोजेक्ट इंजीनियर पंकज मुदगिल ने बताया कि लोगों ने जगह-जगह अवैध कट बना लिया है और जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया है। वहीं नाला नहीं बनने से गंदा पानी भरने से सड़क टूट गई है। उन्होंने बताया कि अवैध कट बंद करने व सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाब्ता मांगा गया है, जिससे जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात सुगम बनाया जा सके।
– पंकज मुदगिल, प्रोजेक्ट इंजीनियर, रिडकोर
मटीला के निकट स्टेट हाईवे पर बना अवैध कट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129