भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, युवा नेता आसिफ खोहरी को मिली राजगढ़ की जिम्मेदारी
NCR Times Bhiwadi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में क़ामयाब बनाने व ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाने के लिए नेताओं को ब्लॉकवार जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। राहुल गांधी को यात्रा के दौरान मिल रहे जन समर्थन से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उत्साहित हैं। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (इनॉरिटी डिपार्टमेंट) के उड़ीसा इंचार्ज व भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पर्यवेक्षक अब्दुल कलाम खान ने अलवर जिले के सभी ब्लॉक में कोआर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। युवा नेता आसिफ खोहरी को राजगढ़ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी देकर भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आसिफ़ खोहरी को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नियुक्त होने पर उनके सहयोगियों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि युवा नेता आसिफ खोहरी युवाओं व किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हैं और क्षेत्र के युवाओं पर उनकी अच्छी पकड़ है तथा वे अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं।