भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर डिवाईडर में टकराई बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस, एक व्यक्ति की मौत, एक दर्जन से अधिक बाराती घायल,
भिवाड़ी अलवर मार्ग पर मटीला पुलिस चौकी व विधायक संदीप यादव के निवास के निकट बुधवार शाम को बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाईडर के बीच लगी रेलिंग में घुस गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेलिंग बस के अगले हिस्से को चीरती हुई अंदर तक चली गई। भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों की चीख़-पुकार सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा मेगा हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने बस के अंदर बैठी सवारियों को इमरजेंसी विंडो व खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए भिवाड़ी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से चार मरीजों को अलवर के लिए रैफर किया गया है।

तिजारा के निकट चामरोदा आई थी दिल्ली से बारात
दिल्ली के चन्द्र विहार के सन्डे बाजार के निकट रहने वाले मनोज सिंह पुत्र हरवंश सिंह की बारात तिजारा के निकट चामरोदा आई हुई थी और बुधवार की शाम बाराती वापस दिल्ली जा रहे थे। थड़ा मोड़ पर विधायक संदीप यादव के कार्यालय से मटीला की तरफ बस जा रही थी तभी सड़क पर बने खड्डे से उछलकर तेज रफ्तार बस डिवाईडर पर बनी रेलिंग में जा घुसी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा चीरते हुए रेलिंग काफी अंदर तक चली गई, जिससे एक दर्जन से अधिक सवारियों के हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है। बस में पचास से अधिक पुरुष व महिलाएं थीं। हादसे के बाद सवारियों की चीख़-पुकार मच गई तथा मेगा हाईवे पर लोग बचाव के लिए आ गए। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया। इस दौरान बीएमए उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, अक्षय जैन, आस मोहम्मद सहित अन्य लोग बचाव कार्य में लग गए तथा घायलों व अन्य सवारियों को इमरजेंसी विंडो व खिड़कियों का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार लोगों ने बताया कि रफ़्तार इतनी तेज थी कि चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था, अन्यथा भीषण हादसे से बचा जा सकता था।
