चौपानकी में औद्योगिक भूखण्ड व पार्क की ज़मीन पर हो रही है खेती, रीको ने अतिक्रमण हटाने के लिए मांगा पुलिस जाब्ता
भिवाड़ी। चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र ( Chopanki Industrial Area) में औद्योगिक भूखण्डों व पार्क के लिए आरक्षित ज़मीन पर खेती कर फसल काटी जा रही है। रीको अधिकारियों की शिथिलता की वजह से कब्जाधारी ज़मीन से कब्ज नहीं छोड़ रहे हैं तथा लाखों रुपए की फसल बेचकर कमाई की जा रही है। रीको अधिकारियों ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को बेदखल करने के लिए पुलिस जाब्ता मांगा है तथा जल्द ही अतिक्रमण को हटाकर पार्क में पौधरोपण करने की बात कही है। यहां बता दें कि चौपानकी पुलिस थाने के पीछे रीको के खाली भूखण्ड, अब्दुल्ला मार्केट के सामने रीको के नलकूप परिसर व श्रीराम चौक के पास पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर फसल बोई जा रही है। इसके अलावा पथरेड़ी गांव के पास सोनालिका ट्रैक्टर के लिए पूर्व में जमीन आरक्षित की गई थी लेकिन फैक्ट्री नहीं लगने की वजह से प्लॉट खाली पड़ा है। रीको ने इस प्लॉट को अभी तक दूसरे उद्योगों को बेचान नहीं किया और स्थानीय लोग उक्त ज़मीन के अलावा पास में एक पार्क की जगह पर खेती कर रहे हैं। इन भूखण्ड पर किसी ने कोर्ट केस कर रखा है तो कोई मुआवजा नहीं लेने की बात कहकर कब्जा नहीं छोड़ रहा है। नतीजतन जहां उद्योग लगने चाहिए और हरियाली विकसित होनी चाहिए, वहां फ़सल काटी जा रही है लेकिन अब रीको के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की पहल किया है और पुलिस से जाब्ता मिलने पर अतिक्रमियों को बेदखल कर बेदखल करने का दावा किया है। रीको यूनिट द्वितीय के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पी के गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक भूखण्डों व पार्कों तथा मुख्य मार्गों पर हुए अतिक्रमण हटाकर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र को मॉडल इंडस्ट्रियल टाऊनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा।


चौपानकी में सड़कों के किनारे किया पौधरोपण
चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट पर साढ़े तीन हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। यहां पौधरोपण के लिए हरिद्वार से करंज, अर्जुन, कवा, नीम, शीशम के हजार से अधिक पौधे मंगवाए गए हैं तथा बीकेटी, बोदा मार्केट, फायर स्टेशन रोड पर पौधरोपण कर ट्री गार्ड लगाया जा रहा है, जिससे पौधे सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा पूर्व में बीकेटी व पेप्सी फैक्ट्री की तरफ से मुख्य मार्ग व पार्क में पौधरोपण कर हरियाली विकसित की गई है।
– रीको की जमीन, पार्क व मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस जाब्ता मांगा गया है। पुलिस जाब्ता मिलने पर जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के लिए पौधरोपण करवाया जा रहा है।
– पी के गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको यूनिट द्वितीय भिवाड़ी।

