एमपीएस में मॉक पार्लियामेंट आयोजित, विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा, विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
भिवाड़ी। कस्बे के अलवर बाईपास स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को संसद में होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया और अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें पक्ष-विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया और श्रेष्ठ वक्ताओं को एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी व प्रिंसिपल पी के साजू ने पुरस्कार प्रदान किया।
प्रिंसिपल पी के साजू ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसद की कार्यवाही से अवगत करवाने के साथ ही वर्तमान के ज्वलन्त मुद्दों से अवगत करवाना व भविष्य के लिए देश के कर्णधार तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थी ना सिर्फ केवल अनुशासन, सहयोग व सदभाव सीखते हैं, बल्कि राष्ट्र के प्रति उनका दायित्व बढ़ता है। इसके अलावा विद्यार्थी देश-विदेश के मुद्दों पर सोचना, बोलना व निर्णय लेना सीखेंगे। उन्होंने मॉक पार्लियामेंट के विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस आशा बोस सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।
