जिला कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे चौपानकी के दो छात्र, ग्रामीणों ने किया स्वागत

भिवाड़ी। अलवर जिले की नीमराना ( Neemrana) तहसील के सानोली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित 66वीं जिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चौपानकी गांव निवासी दो लड़कों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में कुश्ती का अखाड़ा चलाने वाले गुरु जमशेद खान ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ग्वालदा में ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत फरमान ने प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम व साहिब ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया था। दोनों पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये दोनों लड़के पढ़ाई के अलावा अखाड़े में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं और राजस्थान,यूपी व हरियाणा में आयोजित दंगल में भाग लेकर पदक जीत चुके हैं। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर दोनों बच्चों का गुरु जमशेद, साहुन सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यहां बता दें कि कुश्ती के प्रति लगाव के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े जमशेद खान ने चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में अखाड़ा शुरू किया और आसपास के बच्चों को पहलवानी के गुर सिखा रहे हैं। कुश्ती दंगल में खुद के खर्चे पर बच्चों को लेकर जाते हैं और जीत के लिए प्रेरित करते हैं।

