एमपीएस में बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिन
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) में सोमवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभी कार्यक्रम बच्चों को ध्यान में रखकर आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों ने वंदना से किया। इसके बाद संगीत, नाटक, घूमर, कव्वाली, नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कई तरह के खेल सिखाए और जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल पी के साजू ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि बाल दिवस पर सभी बच्चों की मनोकामनाएं पूरी हो तथा वे अपनेलक्ष्य को हासिल कर सकें। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के अनेक प्रसंग विद्यार्थियों को सुनाए तथा उन्हें चाचा नेहरू की तरह देश सेवा का संदेश दिया। एमपीएस के उपप्रधानाचार्य सुनील भार्गव ने भी बाल दिवस की प्रासंगिकता बताते हुए लक्ष्य हासिल करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस आशा बोस ने भी बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
