भिवाड़ी के खानपुर गांव में बिजली करंट लगने से मासूम की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश, रास्ते पर शव रखकर जताया विरोध
भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के खानपुर गांव में शनिवार को मंदिर की छत पर करंट लगने से झुलसे आठ वर्षीय लक्ष्य पुत्र कर्मवीर की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बालक के निधन होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और रविवार को बालक के परिजनों व ग्रामीणों ने खानपुर के बस स्टैंड पर जयपुर डिस्कॉम के खिलाफ आक्रोश जताते हुए शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने भी दुकानों को बंद कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाइश कर धरना समाप्त करवाया। प्रशासन की ओर परिवार की एक सदस्य को आशा सहयोगिनी की नौकरी एवं पिता को नगर परिषद भिवाड़ी में मेट सुपरवाइजर लगाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जयपुर डिस्कॉम की तरफ से पांच लाख रुपये, विधायक संदीप यादव ने एक माह का वेतन एवं सभापति शीशराम तंवर के आर्थिक सहायता देने आश्वासन पर पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इसके बाद ग्रामीणों ने बालक का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, एएसपी विपिन शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर, भिवाड़ी थाना प्रभारी करणीसिंह सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा पुलिस कर्मी उपस्थित थे।