66वीं जिला स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, उदघाटन मैच में प्रेसिडेंसी स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया
Bhiwadi. 66वीं जिला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को शहीद सुरेंद्र राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जाट बहरोड़ में हुआ। प्रतियोगिता ने 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुंडावर प्रधान सुनीता महेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छोटी कक्षाओं से ही प्रतियोगिताएं आयोजित कराने से खेल के प्रति जागरूकता पैदा होती है तथा प्रतिभाओं को खेल में निखारने का पूर्ण अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट बहरोड़ के सरपंच सुरेंद्र चौधरी और बिल्लू ने की। 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में अलवर जिले के स्कूलों से छात्र वर्ग की 21 टीमों के 328 खिलाड़ी व छात्रा वर्ग के 6 टीमों के 98 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का पहला मुकाबला प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी ( Presidency The International School) व आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर ( Army Public School) के बीच खेला गया, जिसमें प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल भिवाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-0 से जीत हासिल किया। गोविंद ने 2 तथा दक्ष तंवर और मोहित दायमा ने एक- एक गोल किया। वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनेठी,ब्लॉक मुण्डावर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरोडिया का बास ,ब्लॉक उमरैण के बीच खेला गया, जिसमें पथरोडिया का बास टीम 2-0 से विजयी रही।
