♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेवाती गैंग ने लूटे थे व्हर्लपूल कंपनी के फ्रिज से भरे कंटेनर, लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, इसी गैंग ने लूटे थे मथुरा में नौ करोड़ के मोबाइल फोन

 

Mathura. हरियाणा के फरीदाबाद से 128 फ्रिज लादकर ग्वालियर को जा रहे कंटेनर लूट की घटना का मथुरा पुलिस ने खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन और सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के थाना जहांगीरपुर के टंकी वाला मुहल्ला निवासी कैलाश और पलवल के हुड्डा सेक्टर दो के मुहल्ला टुकडि़या निवासी राजू लाजिस्टक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद के कंटेनर में फरीदाबाद से वर्लपूल कंपनी के फ्रिज लेकर ग्वालियर जा रहे थे। हाईवे के नौहझील-बाजना तिराहे पर दोनों शौच के लिए उतरे थे। पीछे से आई-20 कार में आए बदमाशों ने दोनों को तमंचे के दम पर अपने कब्जे में कर लिया। उनके मोबाइल भी ले गए। दोनों के हाथ पैर बांध कर कार डाल लिया। खरौंट नहर की पुलिया के पास के पास फेंंक दिया। कैलाश ने घटना की रिपोर्ट थाना कोसीकलां में दर्ज कराई।

200 सीसीटीवी खंगालते हुए नूंह पहुंची थी पुलिस

लूट की जानकारी पर पुलिस और एसओजी की तीन टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पूर्व में ऐसी वारदात करने वाले बदमाशों के फोटो कंटेनर चालक और परिचालक को दिखाए। थाना शेरगढ क्षेत्र के गांव विशंभरा निवासी मुजाहिद उर्फ मुज्जी मेव, सलमान और साहिब को पहचान लिया गया। ये तीनों बदमाश कार में थे। इसके बाद पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लग गई। थाना प्रभारी कोसीकलां अरुणा कुमार राणा ने बताया, पुलिस टीम ने लगभग 200 सीसीटीवी देखे। तब कंटेनर के रूट का पता चला। बदमाश कंटेनर को कामा रोड से होते हुए जुरहेरा होकर नूंह हरियाणा ले गए। नूंह के मुरादबास गांव की सड़क पर कंटेनर मिल गया। बदमाश भाग गए। सलमान और साहिब को पुलिस ने बस स्टैंड कोसीकलां से गिरफ्तार कर लिया।

ये रहा बदमाशों का मूवमेंट

पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने बताया, नौ नवंबर की रात को गाडी लूटने के इरादे से अपने साथी राहुल निवासी गांव विशंभरा, कंजा उर्फ रूबीन और उस्ताज नगला मूहरू थाना हसनपुर पलवल हरियाणा, मुज्जी उर्फ मुजाहिद निवासी विशंभरा हाईवे स्थित सराय खटौला के मेवाती ढाबा पर एकत्र हुए थे। कोसीकलां आकर लूट को को गाड़ी तलाशने लगे। छाता-शेरगढ तिराहे पर कंटेनर मिल गया और उसे लूट लिया गया। राहुल और कंजा कंटेनर को नूंह ले गए। राहुल और कंजा पर वाट्सएप काल पर सभी नूह पहुंचे। राहुल ने अपने दोस्त रियाज निवासी मुरादबास थाना नूह के घर कंटेनर खड़ा कर दिया। फ्रिज की बिल्टी सलमान और राहुल ने जुबैर के रिश्तेदार कबीर उर्फ नसीम निवासी दिहाना थाना नूंह को सेंड कर दी। नोएडा के रहने वाले पवन डीलर से बात हो गई।

इसी गिरोह ने लूटे थे नौ करोड़ के मोबाइल

थाना फरह क्षेत्र में इसी गिरोह ने नौ करोड़ रुपये के मोबाइल से भरा हुआ कैंटर लूटा था। नोएडा निवासी पवन और राहुल लूट में शामिल थे। लूटे गए मोबाइल खपाने की बात इन्होंने ही की थी। फ्रीज को खपाने का सौदा हो गया। पवन ने फ्रिज को खपाने के लिए कंटेनर मंगाया था। मगर उससे पहले ही कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129