जिला प्रभारी सचिव ने भिवाडी में विभिन्न कार्यालयों एवं योजनाओं का किया अवलोकन, ग्रेप के नियमों की पालना कराने के दिये निर्देश
Bhiwadi. जिला प्रभारी सचिव एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने शनिवार को भिवाडी क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं धरातल पर संचालित योजनाओं का फील्ड में जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद बीडा भिवाडी के सभागार में भिवाडी क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के दिये निर्देश
प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिवाडी क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित कार्य के साथ अन्य कार्य समन्वय स्थापित कर करे। उन्होंने भिवाडी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को ग्रेप के नियमों की पालना सख्ती से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने रीको एवं पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट पानी ट्रीटमेंट व एयर पोल्यूशन कंट्रोल के साथ औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत निर्माण कार्यों एवं पौधारोपण आदि कार्यों पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त व रीको के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिवाडी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पानी का नियमित छिडकाव करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि भविष्य में शहर के विस्तार को ध्यान में रखते हुए और एसटीपी प्लांट व शिपिंग मशीनों की संख्या बढाने तथा पौधरोपण में एनएचआई के मॉडल को अपनाए। उन्होंने बीडा द्वारा भिवाडी में कराए जा रहे पौधारोपण के कार्यों की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिये कि भिवाडी शहर की ड्रेनेज व्यवस्था का स्थाई समाधान करने के लिए संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करे। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिए आवंटित की जाने वाली भूमि के प्रस्तावों का निस्तारण यथाशीघ्र करावे। क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों को गति देकर समयबद्ध रूप से पूर्ण करावे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी सचिव अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना समयबद्ध रूप से कराई जाएगी।
मत्स्य उत्सव के पोस्टर का किया विमोचन
प्रभारी सचिव ने 24 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अलवर एवं भिवाडी में आयोजित होने वाले मत्स्य उत्सव के कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन किया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मत्स्य उत्सव में पहली बार पेट शो का आयोजन किया जा रहा है और अलवर एवं भिवाडी में भी इसका आयोजन होगा। भिवाडी में मत्स्य उत्सव के आयोजन के नोडल अधिकारी बीडा भिवाडी के सीईओ को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य उत्सव जिले के हर ब्लॉक में मनाया जाएगा।
उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने सीएचसी में संचालित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में निःशुल्क दवाओं एवं जांचों की जानकारी ली तथा चिकित्सालय में संचालित योजनाओं जायजा लिया। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देशित किया कि चिरंजीवी योजना में क्लेम बुक करने की दर को बढावे। साथ ही उन्होंने चिरंजीवी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों के लिए एम्बुलेंस आदि सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बीडा भिवाडी के सीईओ को निर्देश दिये कि उप जिला अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के प्रस्तावों को यूडीएच एवं रीको को यथाशीघ्र भिजवाए। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिये कि भूमि आवंटित होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करावे।
कहरानी में वन क्षेत्र में किया पौधरोपण
प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने वन विभाग के खनन प्रभावित क्षेत्र रहे कहरानी में जाकर पौधरोपण किया। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि यह वन भूमि क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी के बहुत करीब है इसलिए यहां सघन पौधरोपण कराएं, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आ सके। डीएफओ अलवर ए.के श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में यह वन क्षेत्रा खनन प्रभावित था अब यहां वन विभाग द्वारा हजारों की संख्या में पौधे लगाए गए हैं जो बडे हो गए है और बडी संख्या में पौधे लगाए जा रहे हैं।
सीईटीपी के अपग्रेडेशन कार्य किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने भिवाडी में सीईटीपी के चल रहे अपग्रेडेशन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने वहां पर वाटर ट्रीटमेंट होने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और सीईटीपी चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान ने आवश्यक जानकारी हासिल की। प्रभारी सचिव ने स्लज से ईंट बनाने की प्रक्रिया को देखकर कहा कि इस कार्य को ओर बढावे तथा इसका प्रचार-प्रसार करे कि लोग इन ईंटों को खरीद कर भवन आदि के कार्यों में उपयोग में लेवे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए अन्य सीईटीपी के प्रस्ताव बनाए।
स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल हिंगवाहेडा का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल हिंगवाहेडा में पहुंचकर फिजिक्स लैब, स्मार्ट क्लासों का अवलोकन कर निरीक्षण किया। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिये कि स्मार्ट क्लासों को अपग्रेड करावे तथा इनमें बच्चों के साथ दो तरफा संवाद की नई तकनीकी उपयोग में लाने की व्यवस्था करावे।
राप्रावि. बिलाहेडी का किया निरीक्षण
उन्होंने में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलाहेडी में पहुंचकर वहां मिड डे मील का जायजा लिया तथा वहां के आसपास के लोगों से बातचीत कर स्कूल में दी जा रही शिक्षा आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा। साथ ही उन्होंने डीईओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक शनिवार को मनाए जाने वाले नो बैग डे पर विद्यालयों में एक्सट्रा करिकूलम गतिविधियां करावे।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, डीएफओ अलवर ए.के श्रीवास्तव, एडीएम भिवाडी गुंजन सोनी, प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी, एएसपी भिवाडी विपिन शर्मा, उप सचिव बीडा भिवाडी सुनीता यादव, एलएओ सुमित्रा पारिक, एसडीएम तिजारा महेन्द्र यादव, वरिष्ठ डीजीएम रीको नीमराना एस.सी गर्ग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भिवाडी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलवर की क्षेत्रीय अधिकारी सोनाली चौधरी, नगर परिषद भिवाडी के आयुक्त आर.के मेहता, खनि अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, रीको भिवाडी के वरिष्ठ क्षेत्राीय प्रबंधक के.के कोठारी, डीईओ श्री नेकीराम, एडीपीसी रमसा मनोज शर्मा, बीसीएमओ डॉ. मनोज यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।