केन्द्र सरकार के 15वें कॉमन रिव्यू मिशन ने प्रस्तुत की फील्ड रिपोर्ट : आमजन के बीच लोकप्रिय और जनकल्याणकारी साबित हो रही है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एवं एनएचएम मिशन निदेशक रोली सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में 15वें कॉमन रिव्यू मिशन की ब्रीफिंग बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16-सदस्यीय दल ने अपनी फील्ड मॉनिटरिंग के अनुभव साझा किये।
केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव रोली सिंह ने कहा कि विशेषज्ञ दलों ने कोटा एवं जैसलमेर जिले में संचालित की जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के बीच लोकप्रिय एवं जनकल्याणकारी योजना साबित हो रही है और फील्ड मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया है कि आमजन को इस योजना की आवश्यक जानकारियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं, कार्यक्रमों की गतिविधियों को और अधिक इन्ट्रीगेट किया जाना चाहिए और विभिन्न स्तर के संबंधित डाटा को संकलित कर उसका उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए है। सिंह ने प्रदेश में श्रमिक वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए संचालित ‘अमावस्या-डे‘ नवाचार, प्रसव-वॉच एप्लीकेशन और निःशुल्क दवा व जांच योजना की प्रशंसा की। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बीच और अधिक समन्वय स्थापित करने विशेषकर शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य और किशोर-किशोरी स्वास्थ्य इत्यादि विभिन्न सेवाएं अधिकाधिक लाभार्थियों को सुलभ करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने बताया कि 15वें कॉमन रिव्यू मिशन ने 4 से 11 नवम्बर तक फील्ड में मॉनीटरिंग के पश्चात् अपनी रिपोर्ट में विभिन्न सुधारात्मक सुझाव प्रस्तुत किये हैं और इनके लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने, ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में भी योगा सत्रों का आयोजन तथा बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल अनुपमा जोरवाल, मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य व आरसीएच डॉ.के.एल.मीना, परियोजना निदेशक एनएचएम गौरव चतुर्वेदी, डॉ.इंदु ग्रेवाल टीम लीडर कॉमन रिव्यू मिशन दल सहित समस्त परियोजना निदेशक, स्टेट नोडल अधिकारी व राज्य सलाहकार तथा डवलपमेंट पार्टनर संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।