बीएमए ने उप जिला अस्पताल भिवाड़ी को भेंट किए फर्नीचर

Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) एवं फेडरल मुगल गोएट्जे इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उपजिला अस्पताल भिवाड़ी को आवश्यक फर्नीचर भेंट किया गया। बीएमए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, मानद सचिव जसबीर सिंह एवं फेडरल मुगल गोएट्जे इंडिया लिमिटेड, भिवाड़ी के हेड एचआर प्रदीप भदौरिया, मेंटिनेंस हेड मोदी प्रसाद त्यागी ने उप जिला अस्पताल, भिवाड़ी के अल्ट्रासॉउन्ड कक्ष ( Ultrasound Room) के लिए कुर्सियां, वेटिंग चेयर्स एवं अलमारी आदि उपलब्थभेंट किया। इसके लिए डॉ सागर अरोड़ा एवं डॉ डीपी यादव ने बीएमए एवं फेडरल मुग़ल, भिवाड़ी के संस्थान प्रमुख डॉ. राकेश कुमार को उनके सतत सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल, संयुक्त मानद सचिव जी एल स्वामी, उदेश्वर मिश्रा एवं फेडरल मुगल गोएट्जे इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ललित उपाध्याय, लोकेश्वर जोशी, अनुज कौशिक, गोविन्द शर्मा, सिद्धार्थ मोहन गौतम व हॉस्पिटल स्टाफ नरेश कुमार, राकेश यादव, ललित कुमार व बीएमए के एडमिन ऑफिसर विक्रम सिंह राजावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
