एमपीएस में दो दिवसीय कक्षा कक्ष प्रबंधन कार्यशाला का शुभारंभ, भिवाड़ी, धारुहेड़ा, अलवर व रेवाड़ी के शिक्षक ले रहे हैं प्रशिक्षण
भिवाड़ी के अलवर बाईपास स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) में शुक्रवार को दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रिंसिपल पी के साजू व वाईस प्रिंसिपल सुनील भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) की ओर आयोजित कार्यशाला के आरंभ में अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल पी के साजू ( P. K. Saju) ने कहा कि यह कार्यशाला कक्षा कक्ष प्रबंधन पर आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में भिवाड़ी, अलवर, धारुहेड़ा व रेवाड़ी के सीबीएसई स्कूलों के 42 शिक्षकों को डॉ सरिता वी. सिंह व रीटा भार्गव प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रिंसिपल पी के साजू ने बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग गतिविधियों, खेल व पीपीटी आदि के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। साजू ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षक को प्रभावशाली शिक्षण अधिगम सिखाना व व्यवहार को नियंत्रित रखते हुए कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी की भावनाओं को समझते हुए अपने विषय को रोचक ढंग से समझाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


