CMT Group के चेयरमैन सुशील चौहान ने किया ओमेक्स पैनोरमा सोसायटी में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
Bhiwadi. भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे ( Bhiwadi Alwar Mega Highway) पर स्थित ओमेक्स पैनारोमा सिटी ( Omaxe Panorama city) में शुक्रवार को ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भिवाड़ी की सभी सोसायटी के अलावा अलवर, रेवाड़ी व रोहतक की तकरीबन डेढ़ सौ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ओमेक्स पैनारोमा भिवाड़ी बैडमिंटन क्लब एवं जाने-माने बैडमिंटन कोच सौरभ तोमर व उनकी टीम की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सीएमटी ग्रुप ( CMT Group) के चेयरमैन सुशील चौहान ( Sushil Chauhan) ने शुक्रवार को गणेश वंदना एवं मंत्रोच्चार के बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उदघाटन के दौरान बड़ी संख्या में महिला शक्ति एवं बच्चों सहित क्लब के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस मौके पर सीएमटी ग्रुप के डायरेक्टर सुशील चौहान ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। चौहान ने कहा कि खेलों से आपसी सदभाव व सहयोग बढ़ता है, इसलिए सकारात्मक रूप से खेलना चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी सहभागियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी।


