भिवाड़ी में आशीर्वाद प्लमिंग स्कूल का शुभारम्भ, ट्रेनिंग लेकर बनेंगे कुशल एवं सर्टिफाइड प्लंबर
भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आशीर्वाद पाईप फैक्ट्री परिसर में आशीर्वाद प्लंबिंग स्कूल की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर चौपानकी के डीजीएम सुमित जैन सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की ट्रेनिंग का मकसद कुशल एवं सर्टिफाइड प्लंबर्स उपलब्ध कराना है, जिससे वह किसी नौकरी या स्वयं व्यवसाय को निपुण होकर कर सकें और अपने एवं अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सके। यह अब तक भारत में चलाए जाने वाले वाटर मैनेजमेंट की सभी ट्रेनिंग से अलग एवं अनूठा है, इसकी वजह यहां पर मौजूद वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाएं हैं। यहां 18 डेमो लैब्स, 02 प्लंबिंग वर्क शॉप्स, सोलर सिस्टम, सीवेज वाटर ट्रीटमेंट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, आरो प्लांट एवं और भी प्लंबिंग इंडस्ट्रीज रिलेटेड अन्य सभी तरह की मशीनरी एवं पाठ की उपलब्धता है। इस निशुल्क ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को कंपलीट प्लंबिंग एप्लीकेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ बेसिक कंप्यूटर एवं एंप्लॉय बिलिटी एंटरप्रेन्योरशिप एवं इंग्लिश की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर सुविधाओं की बात करें तो इस 75 दिनों की फ्री ट्रेनिंग में प्रत्येक बच्चे का हॉस्टल में रहना-खाना, हॉस्टल से सेंटर पर आने-जाने की सुविधा के साथ-साथ स्टडी रिलेटेड सभी सामान जैसे कि प्रैक्टिकल फाइल, रजिस्टर एवं अन्य स्टेशनरी मटेरियल इत्यादि सुविधाओं निशुल्क प्रदान की जाएगी! इसके साथ साथ प्रत्येक बच्चे को सेफ्टी मैटेरियल जैसे कि सेफ्टी शूज आदि भी का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। ट्रेनिंग खत्म होने के पश्चात एनएसडीसी एवं डब्ल्यू एमपीएससी के द्वारा आयोजित असेसमेंट के बाद बच्चों को एक सरकारी डिप्लोमा भी प्रदान किया जाएगा!! आशीर्वाद द्वारा भी ट्रेनिंग पूरी होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उसके साथ साथ बच्चे की प्लेसमेंट या व्यवसाय आदि के लिए भी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट असिस्टेंट की सुविधा भी दी जाएगी। स्कूल के सूरुआत में 25 बच्चों का दाख़िला हुआ है। जिसमें कोर्स के लिए 8 वी पास व 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुमित जैन -डीजीएम एमएसएमई टेक्नॉलजी सेंटर, राकेश पति सीनियर मैनेजर – ट्रेनिंग , आशीर्वाद ग्रुप की तरफ से मोहनराव डीजीएम लर्निंग एंड डेवलपमेंट, नरेश कुमार प्लांट हेड, महेश आधाना प्लांट एचआर हेड, कृष्णा नायक डीजीएम एचआर एवं सेंटर मैनेजर अवनींद्र किशोर उपस्थित थे।