अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल में प्रेसिडेंसी स्कूल व एपीएस के बीच होगा मुकाबला, सेमीफाइनल में प्रेसिडेंसी स्कूल ने सेंट जेवियर व एपीएस ने एमपीएस को हराया
भिवाड़ी। शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से आयोजित 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल व अलवर पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा। इसी तरह अंडर 17 वर्ग में वीएलएम पब्लिक स्कूल अलवर व यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के बीच खेला जाएगा। दोनो वर्ग के फाइनल मुकाबले मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे व साढ़े आठ बजे खेला जाएगा।
प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि प्रेसिडेंसी स्कूल ने सोमवार को खेले गए सेमिफाइनल मैच में कड़े मुकाबले में सेंट जेवियर भिवाड़ी को टाई ब्रेकर में 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इमरान, हर्ष, अमन व सूरज ने एक-एक गोल किया। वहीं दूसरे मैच में अलवर पब्लिक स्कूल ने माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी को 4- 2 से हराया। एपीएस के खिलाड़ी मनीष ने दो व अनुभव एवं निलय ने एक-एक गोल किया। इस मौके पर प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पीआईएस के मैनेजर मनोज शर्मा ने प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम के फाईनल में पहुंचने पर कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी है।
उधर अंडर 17 वर्ग के सेमीफाइनल मैच में यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल भिवाड़ी ने आरपीएस बहरोड़ को 2- 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। राजीव और लोकेश ने एक-एक किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वीएलएम पब्लिक स्कूल ने चिनार पब्लिक स्कूल अलवर को 5- 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई ( आदिल ने1और प्रशांत व शास्वत 2-2 ने गोल किए।
आरपीएस बहरोड़ व सेंट जेवियर भिवाड़ी ने हासिल किया तीसरा स्थान
कोच विक्रम सिंह ने बताया कि तृतीय स्थान के लिए खेले गए 17 वर्षीय वर्ग में आरपीएस बहरोड़ ने चिनार पब्लिक स्कूल अलवर को 3-2 से हराया। आरपीएस की ओर से पुनीत ने 2 व चिंकित ने एक गोल किया जबकि चिनार स्कूल की ओर से यश और हर्षवर्धन ने एक-एक गोल किए। इसी तरह 19 वर्ग में सेंट जेवियर भिवाड़ी ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी को 4- 1से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट जेवियर की ओर से विशाल व विशेष ने दो-दो गोल किया जबकि एमपीएस की और से जयंत ने एकमात्र गोल किया।
