66वीं जिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भिवाड़ी का दबदबा : एमपीएस, प्रेसिडेंसी, सेंट जेवियर व एपीएस सेमीफाइनल में पहुंचीं, मंगलवार को होगा फाईनल
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द इंटनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित 66वीं जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिताब जीतने के लिए टीमें दमखम दिखा रही हैं। प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर 19 वर्ग में मेज़बान प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर भिवाड़ी व अलवर पब्लिक स्कूल की टीमें प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी व आदिनाथ स्कूल अलवर के बीच मैच खेला गया, जिसमें माडर्न स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए आदिनाथ स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया। वहीं दूसरा मुक़ाबले में सेंट एनस्लम अलवर ने यूसीएसकेएम भिवाड़ी को 2-1 से तथा स्टेप बाई स्टेप ने हैप्पी पब्लिक स्कूल अलवर को 3-0 से हराया। सेंट जेवियर भिवाड़ी ने चिनार पब्लिक स्कूल को पेनल्टी में 5-4 से, प्रेसिडेंसी स्कूल भिवाड़ी ने सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल अलवर को 3-0 से हराया।
उधर अंडर-17 मुकाबले में St Xevior ने सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल अलवर को 2- 0 से हराया जबकि वीएलएम ने राठ पब्लिक स्कूल अलवर को 4- 1 से व वीएल मेमोरियल ने राठ पब्लिक स्कूल अलवर को 4- 1 से हराया। चिनार पब्लिक स्कूल अलवर ने एमपीएस भिवाड़ी को पेनल्टी में 5-4 से हराया।
मंगलवार को होगा जिले की टीम का चयन
66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए जिले की टीम का चयन किया जाएगा। इसलिए खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर जिले की टीम में शामिल होने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता अशोक तिवाड़ी आयोजन स्थल पर रहकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं तथा फाइनल मैच के बाद जिले की टीम की घोषणा करेंगे।

कल होगा जिले की टीम का चयन
66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए जिले की टीम का चयन किया जाएगा। इसलिए खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर जिले की टीम में शामिल होने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता अशोक तिवाड़ी आयोजन स्थल पर रहकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं तथा फाइनल मैच के बाद जिले की टीम की घोषणा करेंगे।
