माॅडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला में आयोजित मिनी ओलंपिक्स में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

भिवाड़ी। जिस तरह शिक्षा के जरिये बुद्धि का विकास संभव है उसी प्रकार खेलों के द्वारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और खेलकूद का बडा महत्व है। इसके मद्देनजर शनिवार को माॅडर्न पब्लिक स्कूल भिवाडी आधारशिला में मिनी ओलंपिक्स का आयोजन किया गया, जिसमें प्री- नर्सरी से लेकर कक्षा प्रेप के नन्हे-मुन्हे खिलाडियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य तथा मशाल जलाकर किया गया। नन्हे-मुन्हे छात्र-छात्राओं ने अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च पास्ट करते हुए आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में एमपीएस स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी एवं मुख्याध्यापिका जसवंत कौर सिक्का ने कार्य क्रम में मुख्य अतिथि बीड़ा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर (आईएएस) को ईको फ्रैंडली बुके देकर उनका स्वागत किया तथा अपने मधुर शब्दों के द्वारा आए हुए सभी अभिभावकों का भी अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न दौड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को गोल्ड मैडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। छात्र-छात्राओं ने पैराशूट डिल एवं दुपट्टा डिल का उम्दा प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

