66वीं जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, उदघाटन मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने माउंट लिट्रा को 1-0 से व चिनार ने सेंट ज़ेवियर बहरोड़ को 4-2 से हराया
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंडर 17 व 19 वर्ग में मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल सहित 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग से मैच रेफरी प्रेम प्रकाश सैनी एवं सहायक रैफरी पवन व अमित सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर ना सिर्फ खिलाड़ियो बल्कि स्थानीय लोगों में खासा उत्साह का माहौल है तथा औद्योगिक नगरी फुटबॉल के रंग में रंगी नजर आ रही है।

प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा, मुख्य चयनकर्ता अशोक तिवाड़ी, कोच विक्रम सिंह, जे एस राजपूत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा प्रेसिडेंसी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रेसिडेंसी स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, चिनार पब्लिक स्कूल विजेता
उदघाटन मैच में मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल ने अंडर 19 वर्ग में आरपीएस बहरोड़ को 4-0 से हराया। प्रेसिडेंसी स्कूल के हर्ष राठी ने 2 तथा अनीश व इमरान ने एक-एक गोल किया जबकि चिनार पब्लिक स्कूल ने पेनल्टी शूट में सेंट जेवियर बहरोड़ को 4-2 से हराया। राठ इंटरनेशनल स्कूल ने वीएल मेमोरियल स्कूल को 6-0 से हराया। सिल्वर ओक स्कूल ने वीआईपी नीमराना को 2-1 से हराया। अंडर 17 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर ने माउंट लिट्रा की टीम को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता का एकमात्र गोल आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी आकाश ने किया। ओम आदित्य स्कूल ने सेंट एनस्लम को 1-0 से हराया। अंडर 17 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल अलवर ने माउंट लिट्रा की टीम को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता का एकमात्र गोल आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी आकाश ने किया। ओम आदित्य स्कूल ने सेंट एनस्लम को 1-0 से हराया।

