♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आशियाना तरंग सोसायटी ने टेरा ग्रीन को हराकर जीता हुल्ली गुल्ली भिवाड़ी एकता कप

Bhiwadi. आशियाना तरंग सोसायटी ( Ashiana Tarang Society )  ने हुल्ली गुल्ली भिवाड़ी एकता कप इंटर सोसायटी डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टेरा ग्रीन सोसायटी को हराकर खिताबी जीत हासिल किया।  भिवाड़ी के बाबा मोहन राम काली खोली मंदिर के पास ओपीएस क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टैरा ग्रीन सोसायटी व आशियाना तरंग सोसायटी के बीच खेला गया। टैरा ग्रीन के कप्तान विनीत मित्तल ने टॉस जीकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आशियाना तरंग सोसायटी की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। मोनी कसाना ने 24, अनूप ने 24, अंक्रित कुमार ने 19 और सरीन बांसल ने 14 रनों का योगदान दिया जबकि टैरा ग्रीन सोसायटी के गेंदबाज अनिल तंवर ने 5 व रोहित राजावत ने 3 विकेट लिए। 132 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान में उतरी टैरा ग्रीन सोसायटी की टीम 19 ओवर में 97 रन बनाकर आल आउट हो गई और आशियाना तरंग सोसायटी ने 34 रनों से जीत दर्ज कर भिवाड़ी एकता कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। टैरा ग्रीन सोसायटी की ओर से बल्लेबाज नरेंदर खटाना ने 19,  हरकरण सिंह ने 24, कर्मबीर दायमा ने 16 और अनिल तंवर ने 14 रन बनाये। आशियाना तरंग सोसायटी के गेंदबाज अनूप पटेल ने 3, अंकित कुमार ने 2 और सचिन तंवर, सरीन बंसल व विवेक ने एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आशियाना तरंग सोसायटी के अनूप पटेल को मुख्य अतिथि पूर्व सभापति संदीप दायमा, पार्षद तेज प्रताप तंवर व ओपी पुनिया ने ट्राफी और हुल्ली गुल्ली गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। बीएमए भिवाड़ी के अध्यक्ष सुरिंदर चौहान एवं सचिव जसबीर चौधरी ने विजेता टीम आशियाना तरंग को विजेता ट्रॉफी के साथ 21000 रुपए एवं उप विजेता टैरा ग्रीन को उप विजेता ट्रॉफी के साथ 11000 रूपए का चैक भेंट किया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट सचिन तंवर, बेस्ट विकेटकीपर हरकरन सिंह, बेस्ट फील्डर नितिन भाटिया, बेस्ट बैट्समैन विनीत मित्तल, बेस्ट बॉलर नितिन गुप्ता को आरडीएस धारूहेड़ा स्कूल की ओर से प्रोत्साहन राशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई। इसके अलावा बेस्ट कप्तान विनीत मित्तल और उम्दा खेल का प्रदर्शन करने वाले निष्टा सोती, आधयान, चिराग यादव, अंक्रीत कुमार को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग बीसीसीआई अधिकृत सज्जन कौशिक और बंटी पाल ने की और कमेंटरी नितिन ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सभापति संदीप दायमा ने अच्छी खेल भावना से खेलते हुए एकता कप के सभी खिलाडियों और आयोजक को सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और ऐसे खेल टूर्नामेंट होते रहने चाहिए। इस मौके पर दिनेश बेदी, रवि पूनिया,  विक्रम तंवर, सचिन तंवर, इस्लामुद्दीन, मुनफीद खान, भगतसिंह, विजय सिंगला, संजय शर्मा, मोनी कसाना, अनूप, प्रमोद सिंघल, विकास शर्मा, राजेश जांगिड़ व शैलेश त्रिपाठी सहित कई अन्य खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129