विक्रम सिंह राजावत बने श्री शनिदेव जी सेवा समिति के अध्यक्ष

Bhiwadi. कस्बे के फूलबाग चौक स्थित श्री शनिदेव मंदिर की बैठक में सर्वसम्मति से विक्रम सिंह राजावत को श्री शनिदेव जी सेवा समिति का अध्यक्ष व संदेश पांडे को सचिव मनोनीत किया गया है। पुजारी पंडित पवन शर्मा ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय किया गया है। अध्यक्ष विक्रम सिंह राजावत ने मंदिर समिति के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर मंदिर का विकास करते रहेंगे तथा समय-समय पर शनि जयंती, झांकी, भजन कीर्तन, भंडारा, इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मंदिर से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

