राष्ट्रीय एकता दिवस पर एमपीएस में हुए कई कार्यक्रम
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक, समूह गान व कविता वाचन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं एकता दौड़ में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रिंसिपल व टीचर्स ने भी भाग लिया। इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल से संबंधित सवाल पूछे गए। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने विद्यार्थियों को एकता के साथ मिलजुलकर रहने का रहने का संदेश दिया। प्रिंसिपल पी के साजू ने एकता का महत्व बताया और स्कूल में परिसर में एकताभाव के साथ रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही आगे चलकर राष्ट्र का निर्माण करेंगे तथा सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने में सक्षम बनेंगे।
