राज्यपाल से पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की शिष्टाचार भेंट
Jaipur. राज्यपाल कलराज मिश्र से शुक्रवार को राजभवन में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मुलाकात की। पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख) का पदभार ग्रहण करने से पहले राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। डीजीपी उमेश मिश्रा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वस्त अफसरों में गिने जाते हैं और डीजी इंटेलिजेंस रहते हुए काफी सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न जिलों में कार्य करने के अलावा भारत सरकार में भी काम करने का अच्छा खासा अनुभव है। यहां बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र व नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा पूर्वांचल के देवरिया व कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। वरिष्ठ आईपीएस उमेश मिश्रा के डीजीपी बनने से उनके गृह जिले के लोगों में भी खुशी की लहर है।

