
अलवर के युवक की बावल में रूम पार्टनर ने चाकू घोंपकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी। रेवाड़ी जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की शाम रूम पार्टनर ने खर्च को लेकर हुए विवाद में अपने साथी की हत्या कर दी। मृतक अलवर जिले के सुन्दरवाड़ी गांव का रहने वाला था और यहां एक फैक्ट्री में चालक था। पुलिस ने आरोपी रूम पार्टनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर मामले की जांच कर रही है।
बावल पुलिस के मुताबिक अलवर जिले के सुन्दरवाड़ी गांव निवासी सुभाष एक फैक्ट्री में चालक थे और बावल में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। उनके साथ किशनपुर गांव निवासी मनजीत व बिहार की रहने वाली रेखा भी रहते थे। गत रविवार की शाम को सुभाष अपने गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान सब्जी काट रहे उनके साथी मनजीत से सुभाष का रूम खर्च को लेकर विवाद हो गया, तभी गुस्से में आकर मंजीत ने सुभाष की छाती पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी चीख़-पुकार सुनकर लोग कमरे में गए तो ज़्यादा खून बहने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी पास में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद बावल थाना एसएचओ विद्यासागर मौके पर पहुंचे और मृतक के स्वजन को सूचना दी तो देर रात मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और मृतक के पिता रामचरण की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित मनजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।