
30 अक्टूबर को होगी आरएसी 12वीं बटालियन नई दिल्ली की कॉन्स्टेबल की शारीरिक भर्ती परीक्षा
Jaipur. 12वीं बटालियन आरएसी (आई.आर) विकासपुरी, नई दिल्ली की कानिस्टबल भर्ती वर्ष 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर को प्रातः 5:30 बजे से Biyani College of Science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur (Raj.) में किया जाएगा। अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https://Recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। सफल अभ्यार्थी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पत्रों व उनकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुये दिनांक 30.10.2022 को प्रातः 05:30 बजे से Biyani College of Science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur (Raj.) में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) में सम्मिलित होंगे।