
भिवाड़ी पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने चोरी के आरोपी को पकड़कर भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी के हवाले किया लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर वह भागने में कामयाब हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई और रविवार को फरार मुल्जिम समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भिवाड़ी के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सेक्टर सात निवासी रचना यादव पत्नी अंशुल यादव भगत सिंह कॉलोनी में डॉक्टर अंजली गर्ग अस्पताल के सामने जा रही थी। तभी पीछे से बाईक पर आए दो बदमाश उनके हाथ में रखे पर्स को छीनकर फरार हो गए। महिला ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाए। भिवाड़ी थाना पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में रचना यादव ने बताया कि उसके पर्स में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, सोने की एक चेन, 2 जोड़ी टॉप्स, 1 मंगलसूत्र, एक नेकलेस सहित अन्य आवश्यक सामान था।, बैंक पासबुक, एसबीआई पीपीएफ की एक पासबुक व अन्य जरूरी कागजात सहित लॉकर व अलमारी की चाबी रखी हुई थी। उधर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए डीएसटी टीम को जिम्मेदारी दी गई। गत शनिवार की शाम डीएसटी टीम इस मामले में लिप्त एक बदमाश मिलकपुर गुर्जर निवासी श्यामलाल पुत्र मन्नू गुर्जर को पकड़ कर लाई और भिवाड़ी मोड पुलिस चौकी पर एएसआई नरेश कुमार के सुपुर्द कर दिया लेकिन धनतेरस पर भीड़ का फायदा उठाकर पुलिस गाड़ी से निकल कर भाग गया। एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि फरार मुल्जिम श्यामलाल पुत्र मन्नू गुर्जर को मिलकपुर गांव के पास से पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले के दूसरे आरोपी टिंकू जाटव को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।