सेंट ज़ेवियर स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव, विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दिया हरित दिवाली मनाने का संदेश
Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में पांच दिवसीय दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थामस व कोषाध्यक्ष फादर सेबास्टियन ने दीप प्रज्वलित करके तथा राम -सीता -लक्ष्मण व हनुमान की झांकी का प्रार्थना नृत्य व तिलक लगा स्वागत किया। संगीत वर्ग ने अपने प्रार्थना गीत से संपूर्ण प्रांगण को राम धुन से महका दिया। कक्षा पाँच के विद्यार्थियों द्वारा अपने नाटक व नृत्य से सबका मन मोह लिया जबकि कक्षा नवीं के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से हरित दीवाली मनाने का संदेश दिया l मोनिका व सतरूपा के ग्रुप ने अभिनय के माध्यम से राम के आदर्शो को प्रस्तुत किया। आशीष दास ने कविता से मेल -जोल के साथ घर -घर तथा हर जन के संग दीवाली मनाने का संदेश दिया। उपप्रधानाचार्या सिस्टर एनी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए इस पावन पर्व के महत्त्व पर प्रकाश डाला। संपूर्ण कार्यक्रम शुभ्राकांति व कविता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। आदित्य प्रकाश साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रीतिशा व अयान ने किया।