प्रेसिडेंसी स्कूल में 5 से 7 नवंबर तक होगी 66वीं अंडर 17 व 19 डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में 66वीं डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अलवर जिले के विभिन्न स्कूलों की टीम भाग लेंगी। प्रेसीडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि 5 से 7 नवंबर तक अंडर 17 व 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में अलवर जिले से दोनों ग्रुप में 25 से 30 टीमों के भाग लेने की संभावना है। प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा व फुटबॉल कोच विक्रम सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। तीन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान औद्योगिक नगरी के फुटबॉल प्रेमियों को खिलाड़ियों का उम्दा खेल देखने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के बाद स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अलवर डिस्ट्रिक्ट की टीम का चयन किया जाएगा।