रोटरी क्लब भिवाडी ने ज्ञान ज्योति सेंटर में मनाया दिपावली मिलन समारोह
Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी की ओर से हैनन कंपनी के सहयोग से चलाए जा रहे कंप्यूटर, ब्यूटीशियन व सिलाई सेंटर में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब भिवाडी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। यहाँ पर प्रशिक्षण ले रहे बालक व बालिकाओं ने सुंदर रंगोली ,चित्रकला व मिट्टी के दीपक का सुंदर प्रदर्शन किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि रोटरी क्लब भिवाड़ी व इनर क्लब द्वारा प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। ज्ञान ज्योति सेंटर की संचालिका गुरप्रीत कौर ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे इस सेंटर में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थी यहाँ से प्रशिक्षण लेकर आस पास के उद्योगों में रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने बच्चों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने व प्रदूषण न फैलाने तथा साफ़ सफ़ाई रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के चार्टर अध्यक्ष आरसी जैन ने बच्चों को गंभीरतापूर्वक ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाने पर विचार रखे। इस मौक़े पर रोटरी क्लब के सचिव हरीश पालीवाल, श्वेता जैन, आर सी जैन, ब्रजमोहन अग्रवाल , आर के भारद्वाज, प्रवीण लांबा, वीणा यादव, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, माधुरी गुप्ता, एडवोकेट आरती सक्सेना, विम्मी कालरा, अंजली कम्बोज व ज्योति ज्ञान सेंटर के स्टॉक वे विद्यार्थी उपस्थित थे।