हरियाणा सिटी गैस के चेयरमैन ने किया भिवाड़ी में सीएनजी पंप का उदघाटन, जल्द खुलेंगे तीन नए सीएनजी पंप
Bhiwadi. हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन भिवाड़ी लिमिटेड ( HCGDBL) की ओर से अलवर बाईपास पर लगाए गए सीएनजी पंप का उदघाटन गुरुवार को किया गया। HCGDBLके चेयरमैन व एमडी सतीश चोपड़ा ने फीता काटकर सीएनजी पंप का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी में समतल चौक के पास, चौपानकी व अलवर बाईपास पर सीएनजी पंप चल रहे हैं। इससे भिवाड़ी के लोगों को ना सिर्फ घर के नज़दीक सीएनजी मिल सकेगी बल्कि पर्यावरण स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा। HCGDBL के चेयरमैन व एमडी सतीश चोपड़ा ने बताया कि आने वाले दिनों में तीन और CNG पंप खोलने की योजना है, जिससे सीएनजी के डिस्ट्रीब्यूशन में ज़्यादा आसानी होगी। इस मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे।
भिवाड़ी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए करें पीएनजी का उपयोग
भिवाड़ी विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार किया जाता है लेकिन पीएनजी व सीएनजी का उपयोग करके हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद कर सकते हैं। HCGDBL की ओर से औद्योगिक व आवसीय इलाकों में पीएनजी गैस का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क खड़ा किउल गया है और यहां पर तकरीबन दो लाख क्यूबिक मीटर PNG और CNG गैस की खपत है। भिवाड़ी की आशियाना तरंग, कैपिटल ग्रीन, आशियाना उत्सव, आशियाना आंगन, आशियाना निर्मय, आशादीप, कजारिया ग्रीन, कृष वाटिका व आशियाना टाउन में रहने वाले लोग पीएनजी का उपयोग कर रहे हैं। पीएनजी गैस एलपीजी से 30 से 40 फीसदी सस्ता है और लीकेज होने पर हवा के साथ उड़ जाती है, जिससे ब्लास्ट होने का खतरा नहीं रहता है जबकि एलपीजी सिलेंडर ने भरी रहती है और भारी गैस होने से घातक होती है। पीएनजी को बुक करके रिफलिंग करवाने की जरुरत नहीं रहती है बल्कि 24 घण्टे मिलती है। कंपनी की ओर से यूआईटी सेक्टर से लेकर कृष सिटी टपूकड़ा तक पीएनजी कनेक्शन का पंजीकरण सिर्फ तीन सौ रुपये देकर करवा सकते हैं औऱ शेष छह हजार रुपये एक साल में ईएमआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
