सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा की 28 से होगी चार दिवसीय शुरुआत, 31 को होगा महापर्व का समापन
28 अक्टूबर 2022 को है नहाय खाय
औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में भी बड़े पैमाने पर छठ पर्व धूमधाम से ममनाया जाता है। भिवाड़ी, टपूकड़ा, चौपानकी सहित अन्य स्थानों पर आवासीय सोसायटी व सेक्टर एवं कालोनियों के निकट क्रत्रिम घाट बनाकर छठ पूजा की जाती है। छठ पूजा समिति यूआईटी सेक्टर पांच के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया ने बताया कि छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। पहले दिन 28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा जबकि छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना है। इस दिन व्रती महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती हैं। उसे रात में ग्रहण करती हैं जिसके बाद इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इसके बाद से 36 घंटे का व्रत शुरू हो जाता है। छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्यास्त के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। व्रती महिला और पुरुष नदी, तालाब या फिर घर में ही पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं। चौथे दिन व्रती पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद छठ पूजा का समापन होता है। फिर व्रत का पारण किया जाता है।
30 को भोजपुरी कलाकार देंगे प्रस्तुति
छठ पूजा समिति यूआईटी सेक्टर पांच की ओर से सेक्टर पांच के पार्क में बड़े पैमाने पर छठ पूजा मनाया जाता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व उनकी टीम के सदस्य धर्मेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, संतोष सिंह, मदन राय, विनय झा, पंकज तिवारी, प्रवीण श्रीवावास्तव, धर्मेंद्र-2, रतन मिश्रा, दिनेश त्रिवेदी सहित अन्य लोग छठ की तैयारियों में लगे हुए हैं। आयोजन समिति के सदस्य व एस एस एसोसिएटस के डायरेक्टर सन्तोष सिंह ने बताया कि इस साल के मौके पर बिहार से भोजपुरी कलाकार भिवाड़ी आएंगे और यूआईटी सेक्टर पांच के पार्क में 30 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में छठी मईया की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि आरबीएम म्यूजिकल ग्रुप की प्रियंका पांडे, रवि राज दीपू, नीरज, मास्टर विकास, राजू बाबा और बबलू सहित अन्य कलाकार मोहक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में भिवाड़ी, चौपानकी, टपूकड़ा, धारुहेड़ा, तावडू व आसपास से बड़ी संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।