सेंट जेवियर स्कूल में मनाया गया ग्रेंड पैरेंट्स दिवस
Bhiwadi. सेंट जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में मंगलवार को ग्रेंड पेरेंट्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दादा -दादी व नाना -नानी का अभिवादन व सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व ईश वंदना से की गई। नन्हें- नन्हें बच्चों द्वारा कार्यक्रम के मुख्यातिथि मैनेजर फादर अन्थोनी अर्नड़े व ग्रेंड पेरेंट्स का तिलक लगा व पुष्प भेंट कर तथा स्वागत नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर सी. पी भारद्वाज तथा मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि आज के आधुनिक युग में माता -पिता के वर्किंग होने के कारण बच्चों के कहानीकार, व्यक्तिगत खेल केंद्र, पंसदीदा रसोईया, विन्रम शिक्षक की भूमिका निभाते हुए दादा -दादी बच्चों के सपनों और कल्पनाओं को विकसित करते हैं l कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी को भावुक व प्रफुल्लित कर दिया l कार्यक्रम में आयोजित खेलों में ग्रेंड पेरेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें उनका जोश व आनंद काबिले ए तारीफ़ था। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थामस, उपप्रधानाचार्या सिस्टर एनी ने सभी अभिभावकों से आने वाली पीढ़ी में संस्कारों और नैतिक मूल्यों के विकास के लिए चर्चा की। दिव्या झा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम सिस्टर मारिया के निर्देशन में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम के सफल आयोजन में निशा, रीना टोप्पो,दीप्ती,सोना, मेनका शर्मा, नीतू शर्मा,मीनाक्षी ब्रदर अजय व नारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन लता रमेजा व मेघा शरण ने किया।