रोटरी क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 36 यूनिट रक्त एकत्रित
Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाडी की ओर से मंगलवार को कल्याणी टैकनोफोरज लिमिटेड के सहयोग से “रक्तदान महादान “का आयोजन किया गया। शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित कर श्री जोगिंदर मेमोरियल ट्रस्ट भिवाडी मोड़ को दिया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया समय- समय पर रोटरी क्लब भिवाडी की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ताकि आवश्यकता पढ़ने पर ज़रूरत व्यक्ति को तुरंत रक्त मिल सके और उसकी जान को कोई नुक़सान न हो। इस इस अवसर पर रोटरी चार्टर अध्यक्ष आर सी जैन , अशोक अग्रवाल,अजय अग्रवाल वह कल्याणी के महाप्रबंधक विकास जैन, अशोक मित्तल तथा अंकित शर्मा उपस्थित थे।