♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

5 देशों के भारतीय उच्चायुक्त व राजदूतों का राजस्थान दौरा, एक जिला एक उत्पाद और आकांक्षी जिलों में चल रहे कार्यों के प्रगति की ली जानकारी

Jaipur. मोरक्को, बुलगारिया, नामिबिया, अरमेनिया तथा दक्षिण सूडान में नियुक्त भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्त ने सोमवार को उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, आयुक्त महेंद्र पारख सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (एक जिला एक उत्पाद) की प्रगति समीक्षा करते हुए और आकांक्षी जिलों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने उद्योग भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग द्वारा राज्य के निर्यात संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में आगंतुकों को अवगत करवाया। उन्होंने राजदूतों और उच्चायुक्तों द्वारा दिए सुझावों की सराहना करते हुए इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए सीआईआई, फिक्की एवं राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद् को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विभिन्न देशो के साथ सेक्टर विशेष की बैठकों का आयोजन करेंगी और इन देशों में ज्यादा से ज्यादा निर्यात की संभावनाओं पर कार्य करेंगी।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने राज्य के निर्यात परिदृश्य एवं इन देशों में राज्य से आयात-निर्यात किये जाने वाले उत्पादों से संबंधित एक पावरपाॅइंट प्रस्तुतिकरण देते हुए राज्य में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किये गये प्रयासों तथा नवाचारो के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने इस दौरान राज्य में मिशन निर्यातक बनों के अन्तर्गत उपलब्धियों पर भी चर्चा की। रीको के प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते ने बैठक के दौरान स्टोन मार्ट—2022 सहित संबंधित विषयों के बारे में अवगत करवाया।

राजदूतों ने विभिन्न देशों में निर्यात संभाव्य उत्पादों जैसे टेक्सटाइल्स, इंजीनियरिंग उत्पाद, मार्बल, हैण्डीक्राफ्ट, शहद एवं मिनरल उत्पादों के बारे में अवगत करवाया तथा राज्य से इन उत्पादों के निर्यात संवर्द्धन के लिए किये जाने सकने वाले विभिन्न प्रयासों के संबंध में चर्चा की। राजदूतों और उच्चायुक्तों ने बीटूबी और बीटूसी वर्चुअल बैठकों के बारे में सुझाव दिए। इस संबंध में विभिन्न देशों में रोड शो एवं ओडीओपी डिस्पले काउंटर्स लगाये जाने के सुझावों पर चर्चा की गई। बैठक में मोरक्को के भारतीय राजदूत राजेश कुमार वैष्णव, बुल्गारिया के संजय राणा, अर्मेनिया के  किशनदान देवल, दक्षिण सूडान के विष्णु कुमार शर्मा और नामीबिया के हाई कमिशनर प्रशांत अग्रवाल के अलावा बीर्आपी आयुक्त  ओम कसेरा, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, संयुक्त निदेशक पीआर शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के समापन पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयुक्त उद्योग ने अतिथियों को राज्य के हस्तशिल्प उत्पादों से संबंधित काॅफी टेबल बुक भेंट की। गौरतलब है कि ये सभी भारतीय राजदूत राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और संबंधित देशों में भारतीय उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं पर काम करते हैं। ये राजदूत मुख्यमंत्री व  राज्यपाल से मिलने के बाद मंगलवार को करौली जिले का दौरा भी करेंगे।

भारतीय राष्ट्रदूतों एवं उच्च आयुक्तों ने राजीव अरोड़ा से किया हस्तशिल्प के वृह्द प्रदर्शन का आग्रह
 पांच देशों के भारतीय राष्ट्रदूतो एवं उच्च आयुक्तों के शिष्टमण्डल ने सोमवार को राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने आम्रपाली म्यूजियम से प्रेरित होकर अरोड़ा को “इण्डिया मिशन अबरोड” के अन्तर्गत राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट उत्पादो का वृह्द प्रदर्शन करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मण्डल में मोरक्को, बुलगारिया, नाम्बिया, अरमिनिया, दक्षिणी सूडान देशो के भारतीय राष्ट्रदूत एवं उच्च आयुक्त शामिल थे। उक्त शिष्टाचार भेंट में आयुक्त उद्योग श्री महेन्द्र पारख भी उपस्थित रहे।
राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से होने वाले 41 वे इण्डिया इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 की तैयारियो की समीक्षा भी की। अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान पैवेलियन राजस्थान की अनूठी विरासत के आधार पर बनवाया जावेगा जिसमे राजस्थान की संस्कृति, संगीत, हस्तशिल्प उत्पादो का वृह्द प्रदर्शन किया जाएगा।
पर्यटन, जेम्स एंड ज्वैलरी व कृषि क्षेत्र में राजस्थान के लिए हैं अपार संभावनाएं-
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करते राजदूत।
 राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को राजभवन में मोरक्को में भारत के राजदूत श्री राजेश वैष्णव, बुल्गारिया में भारत के राजदूत श्री संजय राना, नामीबिया में राजूदत श्री प्रशांत अग्रवाल, आर्मेनिया में राजदूत श्री कृष्ण दान देवल तथा साउथ सूडान में पदस्थापित भारत के राजदूत श्री विष्णु कुमार शर्मा ने मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत देश में प्रारम्भ’एक जिला एक उत्पाद योजना’, प्रत्येक जिले में जल संरक्षण के अंतर्गत 75 तालाब बनाने की केन्द्र सरकार की ’अमृत सरोवर योजना’ और राजस्थान में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात वृद्धि और यहां निवेश की संभावनाओं के अंतर्गत राजस्थान में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत के इन राजदूतों से विदेशों में राजस्थान के लिए संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैसे राजस्थान के उत्पादों का अधिकाधिक निर्यात हो सकता है और यहां के पर्यटन, जेम्स एवं ज्वैलरी उद्योगों मे निवेश के लिए वहां के लोग कैसे प्रेरित हो सकते हैं, इस पर कार्य करने की जरूरत है। इस पर विदेशों में तैनात इन राजदूतों ने राज्यपाल श्री मिश्र को बताया कि राजस्थान के मोटे अनाज, यहां की पर्यटन सम्पदा, जेम्स एवं ज्वैलरी के प्रति विदेशों में अपार संभावनाएं है। राजस्थान के लोगों को चाहिए कि वे इन क्षेत्रों से जुड़ी संभावनाओं पर कार्य करें।
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय राजदूतों को चाहिए कि वे राजस्थान से जुड़े लोकप्रिय उत्पादों, पर्यटन संस्कृति और मोटे अनाज के निर्यात के संबंध में अपने-अपने देशों में वातावरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि सुदूर देशों में राजस्थान और यहां के उत्पाद लोकप्रिय हैं परन्तु जरूरत यह भी है कि यहां तेजी से हुए विकास से भी वहां के लोगों तक जानकारी पहुंचे ताकि वहां रहने वाले राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित हों।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129