सरकार व जनता के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना व जनता की भलाई हो जनसंपर्क का मकसद
Jaipur..सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जनसंपर्क का उद्देश्य प्रदेश की जनता की भलाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया, न्याय तंत्र, शासन, प्रशासन और सभी विभागों का कार्य जनता की भलाई है। यदि इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए तो आमजन का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि आजकल नकारात्मक प्रचार बहुत तेजी से फैलता है और इसके लिए कृत्रिम बुद्धिमता को बड़े स्तर पर काम में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए जनसंपर्क कर्मियों को अधिक तेजी और प्रभावी तरीके से काम करना होगा। चांदना सोमवार को नवनियुक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य मंत्री ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और जरूरत पर जोर दिया और कहा कि वर्षों के अनुभव से हम जो कुछ प्राप्त करते हैं उसे हम कार्यशाला में आसानी से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से बड़ा कोई तंत्र नहीं और जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं। इस तंत्र और जनता के मध्य संबंध स्थापित करने का कार्य जनसंपर्ककर्मी का है।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव ने कहा कि जनसंपर्ककर्मी शब्द शिल्पी हैं और उन्हें इस शिल्प कला का उपयोग जनता और सरकार के बीच के संबंध को अधिक प्रभावी और मजबूत बनाने में करना चाहिए और यह संवाद विश्वास व सच्चाई पर आधारित होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जन की आवाज सरकार तक पहुंचाना और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाना आपका कार्य है और आपके इस कार्य से पंक्ति के आखिर में खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित होना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग सरकार की आंख नाक और कान है और यह सरकार व जनता के बीच सेतु की तरह काम करता है। इसके लिए जनसंपर्ककर्मी को जनता के बीच रहकर हर तरह की खबरों की जानकारी रखनी चाहिए और सकारात्मक संपर्क स्थापित करने चाहिए। जोशी ने विभाग के इतिहास में सबसे ज्यादा पदों पर सहायक जनसंपर्क अधिकारियों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को विश्वविद्यालय की अकादमिक समन्वयक शालिनी जोशी, कार्यशाला समन्वयक डॉ ऋचा यादव एवं प्रोफेसर मनोज लोढ़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रतन सिंह शेखावत ने किया। मध्यान्ह पश्चात् आयोजित सत्र में वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चतुर्वेदी, वित्तीय सलाहकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सुभाष दानोदिया एवं निदेशक पब्लिक सर्विसेज डॉ ओम प्रकाश बैरवा ने विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के क्षमता, कौशल एवं व्यक्तित्व के संवर्धन के लिए हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में 17 से 21 अक्टूबर तक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की प्रत्येक दिन विभिन्न विषयों में पारंगत विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इन अधिकारियों को अनुभव आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है।