भिवाड़ी के सांथलका गांव से तीन नाबालिग भाई दो दिन से लापता, बच्चों को तलाश रही भिवाड़ी पुलिस
Bhiwadi. कस्बे के सांथलका गांव से शनिवार सुबह घर से निकले तीन नाबालिग भाई लापता हो गए, जिनका रविवार को भी पता नहीं चल सका है। बच्चों की गुमशुदगी के कारण मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस बच्चों की तलाश में जगह-जगह पूछताछ कर रही है लेकिन बच्चों का पता नहीं चल सका है। यूपी के कन्नौज जिले के ढ़ढ़िया थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी ज्ञान सिंह परिवार सहित मुकुट कॉलोनी सांथलका में रहते हैं। ज्ञान सिंह व उनकी पत्नी सांथलका पानी की टँकी के पास रेहड़ी लगाते हैं। ज्ञान सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे वह और उनकी पत्नी रेहड़ी लेकर कालोनी से निकल गए औऱ 11 बजे वापस आए तो उनके बेटे अमन (13), विपिन (8) व शिवा (7) कमरे पर नहीं थे। पहले उन लोगों ने तलाश किया लेकिन शाम तक बच्चों के नहीं मिलने पर भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी। ज्ञानसिंह का कहना है कि रविवार सुबह आने की बात कहकर पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। रविवार सुबह ज्ञान सिंह व उनकी पत्नी पुलिस थाने गए और बच्चों को तलाशने की गुहार लगाई। उधर भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मी दिनभर कालोनियों, बाज़ारों व चौराहों पर बच्चों की तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसएचओ मुकेश कुमार मय टीम के रविवार शाम को खोरी बैरियर पर गए औऱ यूपी व बाहर जाने वाली बसों के संचालकों से बच्चों की तस्वीर दिखाकर पूछताछ किया लेकिन बच्चों के बारे में पता नहीं चल पाया। भिवाड़ी पुलिस ने आसपास के थानों में बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी दी है, जिससे लापता बच्चों का सुराग मिल सके।
फोटो केप्शन- विपिन (बाएं) व शिवा (दाएं)