वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सख्त कार्रवाई, 491 इकाईयों को बंद करने के निर्देश

दिल्ली-NCR में एयर पलूशन रोकने के लिए होगी सख्ती, जानें सरकार उठा रही कौन-कौन से कदम
अब इस दिशा में कड़ाई से कानून व दिशा निर्देश के पालन सुनिश्चित कराने में जुट गई है। इसके लिए जहां एक ओर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक ओर विभिन्न एजेंसियों को वायु गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए तमाम नियमों व निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर इन नियमों व निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए इस पूरे इलाके में 40 उड़नदस्ते/निगरानी टीमें तैनात की हैं। जो लगातार इस दौरान विभिन्न मौकों की निगरानी कर, पहुंचकर सख्ती से नियमों के पालन कराने में जुटे हुए हैं।

कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई
इस दौरान जहां भी कानून का उल्लंघन होता है, उसे गंभीरता की श्रेणी में रखते हुए फौरन उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। वहीं लोगों से कहा जा रहा है कि वह इससे जुड़ी नागरिक संहिता का पूरी गंभीरता से पालन करें। उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की और आशंका है। इसलिए आयोग ने विभिन्न एजेंसियों को खेतों से लेकर विभिन्न प्रकार के औद्योगिक इकाइयों, निर्माणाधीन व तोड़-फोड़ साइट्स, कर्मशल व रिहाइशी इलाकों तक पर नजर रखने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर यह समय धान की कटाई का है, तो वहीं दूसरी ओर दीवाली के मद्देनजर पटाखों के इस्तेमाल का भी खतरा है। हालांकि दिल्ली में सामान्य पटाखों से लेकर ग्रीन पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगी है।

एनसीआर में भी निगरानी
इस दौरान ये दस्ते दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों को भी कवर करेंगे। इस दौरान वे यहां होने वाले नियमों के उल्लंघन के बारे में न सिर्फ तुरंत संज्ञान लेंगे, बल्कि इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी आयोग को भेजेंगे, ताकि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तक दिल्ली एनसीआर इलाके में आयोग के उड़नदस्तों ने दिल्ली व एनसीआर से जुड़े 8580 साइट्स का दौरा किया, जिसमें उल्लंघन से जुड़े 491 मामले सामने आए। इनमें से 110 मामले दिल्ली, 118 मामले हरियाणा, 211 मामले यूपी व 52 मामले राजस्थान में 52 मामले सामने आए हैं।

आने वाले दिनों में खराब हो सकती है वायु गुणवत्ता
दिल्ली एनसीआर एयर इंडेक्स बढ़ने लगा है। इस वजह से अगले कुछ दिनों में प्रदूषण बढ़ने से हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है। इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर से संबंधित सभी राज्य सरकारों की एजेंसियों, और राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलर्ट जार कर प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को सख्ती से लागू करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर होगी जेल
ऐसे में आयोग के नियमों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है। आयोग ने औद्योगिक इकाइयों के संचालकों और विभिन्न निमार्ण परियोजनाओं जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि उन्हें फैक्ट्रियों व निर्माण स्थलों पर प्रदूषण की रोकथाम के उपायों का पूरा पालन करना होगा। आयोग ने लोगों को भी निर्देश दिया है कि वे प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेप के प्रत्येक चरण में लागू होने वाले नियमों का ठीक से पालन करें।