♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में फसल खराबे का लिया जायजा, ग्रामीणों की मांग पर की कई घोषणाएं

 

Alwar.  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में फसल खराबे का खेतों में जाकर जायजा लिया। विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन किया एवं नव क्रमोन्नत स्कूलों का बेटियों से उदघाटन कराया।
 जूली ने फसल खराबे का जायजा लेकर कहा कि फसल खराबे का सर्वे कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पीएम फसल बीमा योजना से जुडे किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके इस संदर्भ में जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल खराब हुई है और वह पीएम फसल बीमा योजना से नहीं जुडे हैं उन किसानों की मदद यथाशीघ्र राज्य सरकार द्वारा कराने का प्रयास किया जाएगा।
बेटियों से कराया नव क्रमोन्नत स्कूलों का उदघाटन
 जूली ने नई पहल करते हुए विद्यालय की छात्राओं से नव क्रमोन्नत विद्यालयों का उद्घाटन फीता काटकर कराया। इस पर बेटियां अभिभूत नजर आई। उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव में बेटियों की शिक्षा का अहम योगदान है और राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा को  निःशुल्क किया है। बेटियों के लिए जन्म से लेकर जीवन के हर सौपान तक के लिए योजनाएं संचालित की है।
खारेडा के सरकारी स्कूल में सहगल फाउंडेशन के कार्यों का किया उदघाटन 
मंत्री जूली ने ग्राम बालेटा में नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व  इसी विद्यालय में ही वाटर कूलर, गांव में सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स एवं इन्टर लॉकिंग सडक निर्माण कार्य का, ग्राम भडोली में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का व ग्राम पूनखर में पीएचस व रा.उ.मा.वि में फिटनेस पार्क, अतिरिक्त संकाय, वाटर कूलर का तथा पूनखर में ही स्वच्छता कॉम्पलेक्स व इन्टर लॉकिंग सडकों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार खारेडा गांव के सरकारी स्कूल में सहगल फाउंडेशन द्वारा 42 लाख रूपये की लागत से कराए गए रिनोवेशन के कार्यों का उद्घाटन किया।

खारेड़ा में कोऑपरेटिव बैंक खुलवाने की घोषणा

मंत्री श्री जूली ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम खारेडा में कॉपरेटिव बैंक खुलवाने, महुआ कलां में नाले से नदी तक सडक बनवाने, ग्राम भडोली से खारेडा तक सडक बनवाने, ग्राम भडोली में मुख्य सडक से जोहड तक सडक बनवाने, भडोली के सरकारी स्कूल में दो कमरों का रिनोवेशन करवाने की घोषणा की।
बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
मंत्री जूली ने ग्राम महुआ कलां में इब्तिदा संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किशोरी शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम में शिरकत कर बेटियों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इब्तिदा संस्था बेटी बचाओ बेटी पढाओ को सार्थक कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की पहली कडी बेटियों की शिक्षा से शुरू होती है और इसमें राज्य सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए ऎतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ निर्णय कर 12वीं तक के स्कूल हर ग्राम पंचायत में खोले गए हैं। बेटियों के लिए लगभग सरकारी कॉलेज खोले गए हैं। पूरी शिक्षा निःशुल्क की है। साथ ही उन्होंने उडान जैसी पर्सनल हाईजीन से जुडी योजना के बारे में विस्तार से बताया। इसके उपरान्त उन्होंने महुआ कलां में ही क्रिकेट व कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से राज्य में खेलों के प्रति एक माहौल तैयार हुआ है। उसके परिणामस्वरूप ग्रामीण खेलों से जुडकर टूर्नामेंट का आयोजन भी करा रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129