केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक कल अलवर में दिव्यांगों को वितरित करेंगी सहायक उपकरण
Alwar। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि सक्षम अलवर अभियान के तहत एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली करेंगे। कार्यक्रम में जिले के सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

दीपावली से पहले मिलेंगे दिव्यांगों को उपकरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त ने बताया कि सक्षम अलवर अभियान के तहत दीपावली से पहले जिले के 1839 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 16 से 21 अक्टूबर तक ब्लॉकवार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन उपकरणों की कीमत करीब 2 करोड 41 लाख रूपये है।

