राजस्थान आईएएस एसोसिएशन का सम्मान समारोह, मुख्य सचिव ने किया रिटायर्ड व नए आईएएस अधिकारियों का सम्मान
Jaipur. राजस्थान आईएएस एसोसिएशन द्वारा हरिश्चन्द्र माथुर (रीपा) संस्थान में शुक्रवार को रिटायर्ड व नए आईएएस अधिकारियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य सचिव और एसोसिएशन की अध्यक्ष उषा शर्मा उपस्थित रहीं। शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आईएएस परिवार के सदस्य एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं। उन्होंने नए आईएएस का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से आईएएस परिवार का विस्तार हुआ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गए। वरिष्ठ आईएएस और एसोसिएशन के सचिव समित शर्मा, रवि जैन सहित कई अधिकारियों ने गायन की प्रस्तुतियां दी। समारोह में विशेष योज्यजन बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति भी दी। समारोह में मुख्य सचिव ने कोरोना काल (मार्च, 2020) के बाद रिटायर्ड हुए आईएएस, 7 यंग आईएएस व 2021 बैच के 6 परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित कई आईएएस अधिकारी उपस्थित रहे।
इन रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड आईएएस डीबी गुप्ता, प्रीतम सिंह, राजीव स्वरूप, गिरिराज सिंह, शुचि शर्मा, एल.एन. मीणा, एल.एन सोनी, डॉ राजेश शर्मा, प्रदीप बोरड़, एनके गुप्ता, एसएस राजपुरोहित, पी सी बेरवाल, सुरेश गुप्ता, दिनेश चंद जैन, आरसी धेनवाल, वीएस बाँकावत, जाकिर हुसैन, कैलाश बैरवा एवं यूडी खान को सम्मानित किया गया।
7 यंग आईएएस का किया गया स्वागत
इस मौके पर युवा आईएएस उत्सव कौशल, डॉ गौरव सैनी, देवेंद्र कुमार, सौम्या झा, राम प्रकाश, ऋषव मंडल एवं मृदुल सिंह का स्वागत किया गया। इसके अलावा इन 2021 बैच के आईएएस गौरव बुडानिया, मिस रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृत्ति, जुइकर प्रतीक व सालूखे रवीन्द्र का स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।