
विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिलेंगे पदोन्नति के ज़्यादा अवसर, राज्य सरकार ने सहायक अभियन्ता के 300 पदों के सृजन की दी मंज़ूरी
Jaiour. राज्य की तीनों विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत डिग्रीधारी कनिष्ठ अभियन्ताओं को अब पहले से अधिक पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। वित्त विभाग से सहमति मिलने के उपरान्त ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत निगमों में 300 सहायक अभियन्ताओं के पदो का सृजन करने की अनुमति प्रदान की गई है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि विद्युत निगमों में कार्यरत डिग्रीधारी कनिष्ठ अभियन्ताओं की वेतन विसंगतियों के निराकरण के सम्बन्ध में लंबे समय से चल रही मांग पर राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक विचार करके डिस्कॉम एवं अन्य विद्युत कम्पनियों में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ताओं को पदोन्नती के अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान कर दी है। वित्त विभाग द्वारा प्रदान की गई सहमति के उपरान्त ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत निगमों में 300 सहायक अभियन्ता के पदों का सृजन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 295 पद तीनों डिस्कॉम में, 2 पद राजस्थान सोलरपार्क डेवलपमेन्ट कम्पनी लिमिटेड में और तीन पद राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड में सृजन की स्वीकृति प्रदान की है।

विद्युत निगमों में हड़ताल पर लगी रोक
गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 22 जुलाई, 2022 को जारी अधिसूचना के द्वारा ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार एवं उसके नियन्त्रंणाधीन कम्पनियों की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उनके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं को 21 जुलाई, 2022 से आगामी 6 माह तक अत्यावष्यक सेवा घोषित किया हुआ है एवं इन सेवाओं में हड़ताल किए जाने को 21 जुलाई, 2022 से आगामी 6 माह तक के लिए प्रतिषेध किया गया है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत निगमों को गृह विभाग की अधिसूचना की पालना सुनिष्चित करने के निर्देष प्रदान किए है।
