राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी ढहने से दो मज़दूरों की मौत
Bhiwadi. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के पहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal Mining) करते समय पहाड़ ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर पहाड़ी के नीचे दब गए, जिनके शव आठ घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। दोनों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे। हादसा भरतपुर जिले के चिनावड़ा पहाड़ में हुआ है, जहां कुछ अवैध खनन माफिया पिछले लंबे समय से खनन कर रहे हैं। अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गत गुरुवार की रात को अवैध खनन के दौरान अचानक पहाड़ से बड़े पत्थर खनन कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गए। मलबे में दो मजदूर, दो डंपर, एक पोपलेन मशीन और एक बाइक दब गई।
आठ घंटे चला रेस्क्यू, सांसद भी मौके पर पहुंचीं
घटना के समय अवैध खनन माफिया गिरोह से जुड़े दो लोग मौजूद थे, जो पहाड़ गिरने लगा तो मौके फरार हो गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से पत्थरों को हटाया गया। कुछ वक्त बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तकरीबन आठ घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह हरियाणा के अगोन गांव निवासी अजहरुद्दीन और हरियाणा के निहारिका के रहने वाले उमर मोहम्मद को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर एएसपी रघुवीर कबिया, एसडीएम कामां सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने पर सांसद रंजीता कोली भी घटनास्थल पर पहुंची और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।