राज्यपाल कल दिलाएंगे मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को शपथ
NCR Times Jaipur. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल (Chief Justice Of Rajasthan Justice Pankaj Mittal) शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governer Mr Kalraj Mishra) शुक्रवार को यहां राजभवन में आयोजित समारोह में सायं 4 बजे न्यायाधिपति श्री पंकज मिथल को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाएंगे। इससे पूर्व गुरुवार को राजभवन में मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राजस्थान उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति के रूप में शपथ ग्रहण से पूर्व उनकी राज्यपाल कलराज मिश्र से यह शिष्टाचार भेंट थी।

