गुजरात के स्क्रेप व्यापारी को बंधक बनाकर लूट करने वाली साबिर – डमरु गैंग का सक्रिय सदस्य अफजल काबू
• कुख्यात साबिर – डमरु गैंग चोरी, लूट और टटलूबाजी की कई दर्जन वारदातों को दे चुकी है अंजाम
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( Bhiwadi District Special Team) ने व्यापारियों को सस्ते माल का झांसा देकर लूट करने वाली गैंग के एक हजार रुपये के ईनामी बदमाश चौपानकी थाना क्षेत्र के कारेंडा निवासी अफजल (23) पुत्र जुबेर मेव को काबू किया है। डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि गत 9 जून को गुजरात के भावनगर जिले की तलाज तहसील के संथारा निवासी जानी मुकेश पुत्र श्यामजी भाई ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने वाहटसप ग्रुप पर बैटरी की फोटो देखा और मुकेश जैन नाम के व्यक्ति से उसकी फोन पर बात हुई। इसके बाद वह रेवाडी होते हुए भिवाड़ी के रीको चौक पहुंचा, जहां थोडी देर बाद अभिषेक जैन व ड्राईवर स्विफ्ट गाडी लेकर आये और उसे माल दिखाने के बहाने गाडी में बिठा कर गोदाम पर लेकर रवाना हुए लेकिन रास्ते में चाय नास्ता का बहाना कर किसी घर पर ले गये। यहां पर उसका बैग व फोन छीन लिया और मुझे मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने लगे और मना करने पर तीन चार आदमी उसे मारने लगे। इन लोगों ने पीड़ित को 3-4 घण्टे बन्धक बना कर रखा तो उसने 5 लाख रुपये हवाला से चांदनी चौक दिल्ली दिलवा दिये। हवाला के पैसे सुमित कुमार लेकर गया था। भिवाड़ी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। भिवाड़ी डीएसटी के हेड कांस्टेबल योगेश को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हजार रुपए का ईनाम बदमाश अफ़ज़ल अलवर से किशनगढ़बॉस की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने के बाद एएसआई जसवंत सिंह मय डीएसटी टीम पापड़ी टोल प्लाजा पहुंचे और आरोपी को काबू कर भिवाड़ी थान के सुपर्द कर दिया। भिवाड़ी थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार, एएसआई जसवंत सिंह, हेड कांस्टेबल मंदीप सिंह, योगेश व सुनील एवं कांस्टेबल गोपीचंद व कांस्टेबल कृष्ण कुमार (साईबर सेल) शामिल थे।
।